खिरकिया। रेल महाप्रबंधक जबलपूर शोभना बंदोपाध्याय एवं मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी सोमवार को खिरकिया रेल्वे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान नगर विकास समिति एवं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खूनजा ने नगर आगमन पर स्वागत किया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुविधा वृद्धि एवं आवश्यक ट्रेनो के स्टापेज को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि पूर्व में संचालित 22111-22112 नागपुर-भुसावल (व्हाया इटारसी) ट्रेन पुनः को पुनः प्रारंभ की जावें। हैदराबाद जयपुर अप 17019 का स्टापेज भी दिया जाए। साथ ही जयपुर हैदराबाद ट्रेन क्रमांक 12719-12720 ट्रेन का स्टापेज भी दिया जावें। गेट क्रमांक 195 के लिए स्वीकृत रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो। मंडी में आने वाली उपज व्यापारियो द्वारा परिवहन के लिए रैक पाइंट बनाया जावें, जिससे रेल का राजस्व बढ़ेगा। अमृत योजना में खिरकिया स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जावें। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खूनजा, पूर्व नपा अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा, नगर विकास समिति अध्यक्ष अनिल दरबार, सचिव राजेश मेहता, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं सुनील निलोसे, नीरज छोटू ठाकुर, धीरज लालू गुर्जर सहित अन्य थे। जीएम एवं डीआरएम के साथ जबलपूर-भोपाल मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार पंवार, उप प्रबंधक अश्विन स्वामी भी मौजूद थे।