Tue. Dec 24th, 2024

आगामी त्यौहार शांति और सोहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु पुलिस ने आयोजित की शांति समिति की बैठक


हरदा ।आगामी त्योहारो को ध्यान में रखते हुये रहटगाँव, हंडिया, टिमरनी थाने पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये तैयारीयाँ शुरू कर दी है । आगामी त्यौहार मोह्रर्म पर शहर के विभिन्न स्थानों पर ताजियों का बनाकर करवला मैदान तक ले जायें जावेंगें एवं एवं सावन मास में शिव पालकी विभिन्न शिवमंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगें । उक्त त्योहार के शांति एवं सोहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में जिले के समस्त थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिसमें समिति के सदस्यों के साथ साथ , शहर के वरिष्ठ जन , ग्राम सरपंच , जेई विद्युत विभाग एवं गणमान्य नागरिक ,पत्रकार गण उपस्थित रहे मोहर्रम के त्यौहार में सवारी एवं ताजिया निकालने के संबंध मे ,ताजिए रखने के लिए टेंट की व्यवस्था करने ,अखाड़ों में हथियारों का उपयोग न करने को लेकर चर्चा की गई ।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *