Tue. Dec 24th, 2024

ग्राम पंचायत की लापरवाही से किसान परेशान, एसडीएम के आदेश का किया उल्लंघन, दी चेतावनी 

खिरकिया। ग्राम पंचायत चौकडी लोध्याखेडी के किसानो के द्वारा गांव मे 70 से 80 गाय आवारा मवेशीयो से किसानो की सोयाबीन मक्का की फसल का नुकसान होने के कारण मंगलवार को समस्त किसानो ने अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर एसडीएम संजीव कुमार नागू को अवारा मवेशीयो को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था। एसडीएम ने तत्काल ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को मवेशियों को गौशाला छोडने के आदेश दिए थे बाबजूद आज तक ग्राम पंचायत चौकडी लोध्याखेडी सचिव द्वारा गायों को गौशाला नही छोडी गया । जिसको लेकर किसानो ने सभी मवेशियों को पंचायत के सुपुर्द किया गया। किसानो ने कहा कि अगर दो रोज के अंदर सभी गायो को गौशाला नही छोडी गई तो सभी ग्रामवासी मिलकर पचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आन्दोलन करेंगे।इस दौरान मुकेश गौर अनिल विश्नोई दीपक बबलु राठौर  सारण द्वावरका गौर गणेश गौर विन्देश गौर भरत गौर मुकेश सारण सोनु गौर सुनिल विश्नोई सहित अन्य सैकड़ा किसान उपस्थित थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *