Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में टिमरनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डोडा चूरा 13.500 किलोग्राम एवं अफीम 1.265 किलोग्राम के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

हरदा। आदर्श आचार संहिता में मादक पदार्थ की धरपड़ हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के निर्देशानुसार एसडीओपी टिमरनी के आदेशानुसार थाना प्रभारी सुशील पटेल टिमरनी एवम चौकी करताना प्रभारी रिपुदमन सिंह व स्टाप द्वारा कार्यवाही करते हुए डोडा चूरा 13.500 किलोग्राम एवं अफीम 1.265 किलोग्राम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी सुशील पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 24/03/24 को मुखबिर सूचना पर भैयाजी वेयरहाउस के आगे नहर के पास गोदढी करताना रोड से आरोपी 1. सलमान पिता जरदार खान उम्र 22 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम, 2. मोहम्मद शहीद पिता मोहम्मद यासीन उम्र 70 साल निवासी अकबरी मस्जिद के पास बजरंग चौक बालागंज नर्मदापुरम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जिसका वजन 13 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 56000 एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 265 ग्राम कीमती करीबन 23000 रुपए एवं आरोपी सलमान की कब्जे से ओप्पो कंपनी के मोबाइल कीमती 10000 रुपए एवं दोनों आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त मोटरसाइकिल नीले काले रंग की पैशन प्रो कीमती 70000 रुपए कुल मसरूका कीमती 368500 का पाया गया अपराध धारा 8/15,8/18 एनडीपीएस एक्ट का होने से कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्रवाई में
पर्यवेक्षक शैलेन्द्र पटेल, उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि सुरेश दात्रे, संरक्षक मनोज बाबूस्कर, संरक्षक शैलेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *