हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जी, एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.ओ.पी. द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओ के निर्देश प्राप्त हुए निर्देश के पालन में थाना प्रभारी निरी. मनोज सिंह द्वारा टीम गठित कर मंडीदीप से नाबालिक बालिका व माँ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
आज दिनांक 07/09/2018 को फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता सियाराम कतिया उम्र 25 साल निवासी हण्डिया ने रिपोर्ट किया की मेरी पत्नी ज्योति दो साल की बेटी संतोषी को लेकर कही चली गई है जिसका कोई पता नही चल रहा है रिपोर्ट गुम इंसान क्र 32/18, 33/18 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जांच में गुमशुदा महिला व बालिका की काफी तलास की जिसका कोई पता नहीं चल सका । गुम शुदा की सूचना मंडीदीप जिला रायसेन में होने पर टीम गठित कर रवाना किया गया। दिनांक 06/07/24 को नाबलिक लडकी संतोषी व माँ ज्योति बाई पति लक्ष्मीनारायण नागले उम्र 22 साल निवासी हण्डिया को मंडीदीप से दस्तयाब कर नाबलिक लडकी संतोषी को उसकी माँ ज्योति के सुपुर्द किया गया व ज्योति बाई को उसकी माँ रमा बाई के सुपुर्द किया गया ।
इनकी रही महत्वपूर्ण भुमिका
थाना प्रभारी निरी. मनोज सिंह प्रआर 47 तारिक खान, 274 रत्नेश देवडा, आर 340 सौरभ शामिल थे।