Mon. Dec 23rd, 2024

मोबाईल झपटकर भागने वाले आरोपियों को 04 घंटे में पुलिस किया गिरफ्तार



हरदा। जिला हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा स्नान करने आए अमन पिता अशोक नागल उम्र 17 वर्ष निवासी रहता खुर्द के हाथ में रख मोबाइल पर अज्ञात युवकों ने झट मार कर मोबाइल छीन कर ले भेज फरियादी की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई पुलिस द्वारा थाना हंडिया में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर फरियादी द्वारा बताए गए हुलिया अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में हंडिया पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में रवाना की एवं मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया गया साथ ही साइबर सेल की मदद भी ली गई, पुलिस द्वारा मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए आरोपियों को भारत पेट्रोल पंप हंडिया के पास से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म करना कबूल किया गया आरोपियों में 1.समीर पिता महबूब खान उम्र 17 साल निवासी हंडिया 2. राज पिता लक्ष्मीकांत मेहतर उम्र 17 साल निवासी गुर्जर बोर्डिंग हरदा 3. रुद्र उर्फ रुद्रांश पिता रामविलास बलाही उम्र 18 साल निवासी निमनपुर थाना नेमावर । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *