हरदा ।बरसात के मौसम में अक्सर मवेशी सड़क पर बैठे हुये रहते है ,जो शाम के समय में एवं रात में वाहन चालकों दिखाई नही देते जिससे वाहन चालक मवेशी से टक्कराकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है । दुर्घटना में मवेशी एवं वाहन चालकों दोनों घायल हो जाते । इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाने हेतु यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में एक मुहिम चलायी जिसमें शहर में घूम रहे आवारा मवेशीयों के सींगो पर रेडियम टेप लागाये गये एवं एक रेडियम टेप से बनी माला गले में लगाई जो कि रात के समय चमकने पर वाहन चालक को स्पष्ट दिखाई देगी ।
यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में मुहिम चलाई जा रही है । पूरे बरसात के मौसम यह कार्यवाही जारी रहेगी एवं शहर में घूमने वाले मवेशीयों के मालिकों से आग्रह है कि अपने मवेशी को रात के समय खुला न छोडे ।
मवेशियों के सींगो पर रेडियम टेप लगाने की इस मुहिम में थाना प्रभारी संदीप सुनेश के साथ प्र.आर. महेश शर्मा, आर. नीरज तिवारी, आर. ललित गौर उपस्थित रहे ।