खिरकिया। खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर इन दिनों मोटरसाईकल चोरों की निगाहें जमी हुई हे । मोका मिलते ही गाड़ी उड़ा रहे हे । एसी ही घटना बुधवार को घटित हुई खिरकिया निवासी धर्मेन्द्र भावसार जो पोस्ट आफ़ीस एजेंट हे स्टेशन पर अपनी मोटर सायकल खड़ी कर स्टेशन के अंदर गए और वापस आय तो मोटर सायकल नहीं मिली । धर्मेंद्र ने बताया की दोपहर 12 बजे कामायनी एक्सप्रेस पर परिचित को स्टेशन छोड़ने गए थे। क़रीब 10 मिनिट में वापस आय तो गाड़ी नहीं मिली । स्टेशन पर जी आर पी वालों पास गए तो उन्होंने बोला इटारसी जाकर साइबर में शिकायत दर्ज कराओ यहाँ कुछ नहीं होगा । फ़्लेटफ़ार्म के ऊपर हमारे अधिकार में हे आफ़ीस मेरा स्थानीय थाने के अन्तर्गत आता वहाँ जाओ । उसके बाद छीपाबड़ थाने में आवेदन देकर आय । भावसार ने बताया की जब वो वहाँ गाड़ी ढूँढ रहे थे तो पता चला एक महीने में यहाँ से दो से तीन गाड़ी चोरी हो चुकी हे। इन चोरी की घटनाओं ने रेल्वे परीसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दीय हे। कुछ मिंनटो में गाड़ी ग़ायब हो रही है । जिस जगह गाड़ी खड़ी की गई थी वही पास में नय भवन का निर्माण हो रहा हे।