हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को मूंग उपार्जन के लिये जिले के ग्राम नीमगांव, धनवाड़ा, चौकड़ी व पोखरनी के वेयर हाउसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव, आरएईओ व पटवारी को दिन में दो बार वेयर हाउस का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू, उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक वेयरहाउस पर निरीक्षण पंजी रखने एवं उसमें निरीक्षण टीप दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सिंह ने शाखा प्रबंधक वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन खिरकिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने इस दौरान पोखरनी में वेयर हाउस का पुनः सीमांकन करने के निर्देश पटवारी को दिए।