Sun. Dec 22nd, 2024

पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशांत खरे ने किया जिला पुलिस बल का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस सम्मेलन में अपने अनुभवों को साझा कर अधिकारीयों कर्मचारीयों की समस्यो को सुना

हरदा । पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशांत खरे ने किया जिला पुलिस बल का वार्षिक निरीक्षण किया पुलिस सम्मेलन में अपने अनुभवों को साझा कर अधिकारीयों कर्मचारीयों की समस्यो को सुना आपको बता दे पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे जिला पुलिस बल के वार्षिक निरीक्षण हेतु जिला हरदा में 02 दिवसीय दौरे पर है ज्ञात हो कि प्रति 02 वर्ष में पुलिस उपमानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण की जाता है , जिसमें पुलिस द्वारा वर्ष में की गई गतिविधियों, कार्यो, अपराधों, रिकार्ड, की समीक्षा, की जाती है । वार्षिक निरीक्षण के प्रथम दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रातः पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली, परेड में सलामी रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्ज्जर ने दी परेड निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, डीएस पी अजाक सुनील लाटा, डीएसपी महिला सेल अरुण सिंह , एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट एवं जिले के सभी थाना प्रभारी तथा पुलिस बल के 150 अधिकारीयों कर्मचारीयों ने भाग लिया गया परेड के दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण किया जिसमें साफ सुथरी वर्दी पहन कर अच्छा टर्न ऑउट रखने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों उचित ईनाम दिया वही अच्छा टर्न ऑउट नही रखने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों को फटकार भी लगाई । इसके वाद पुलिस लाईन हरदा का निरीक्षण करते हुये स्टोर शाखा ,एमटी शाखा, शस्त्रागार का मुआयाना किया । वाहनों के रख रखाव एवं ला एंड कानून मे उपयोग होने वाले वज्र वाहन को चलवा कर देखा।
पुलिस सम्मेलन का भी हुआ आयोजन
पुलिस लाईन हरदा में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उपमहानिरीक्षक द्वारा अपने अनुभव सांझा किये एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों की समस्याओं को सुना तथा उन समस्याओ का समाधान किया । कर्मचारीयों द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा में संचालित जिम के नवीनीकरण का सुझाव रखा पानी की समस्या के समधान हेतु बोरिंग का सुझाव रखा । डीआईजी प्रशांत खरे द्वारा कहा गया कि पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ के लिये समय समय पर स्वास्थ परिक्षण कराये ,योगा ,व्यायाम एवं खेल कूद जैसी गतिविधियो में भाग ले तथा नशा एवं व्यस्न से दुर रहे ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना कोतवाली का भी किया निरीक्षण
डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रत्येक शाखा के दस्तावेज, रिकार्डो की जाँच की गई । डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुये कहा कि,जिले की आंतरिक सुरक्षा एवं अपराधो की रोकथाम में जिले के सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग किया जिससे अपराधो में कमी एवं अपराधियों में ना सिर्फ भय का माहौल है बल्कि आमजन मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ हैं।
इसके वाद थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया जिसमें थाना से संबंधित पेंडिंग अपराध, चालान , मर्ग, गुमइंसान की समीक्षा की एवं थाना में संधारित जरायम,निगरानी, व्हीसीएनव्ही , गुमइंसान, जप्तीमाल ,जयराम रजिस्टर चेक किये गये।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *