हरदा । जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम चारूवा में एक दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। आपको बता दें श्रवण कुमार राज पुरोहित राजस्थान होटल संचालित जब सुबह 6:00 बजे दुकान खोलने आया तो सिराली रोड वाली सटर दुकान के दो ताले टूटे हुए मिले जिसकी सूचना थाना छीपाबड़ को दी मौके पर पुलिस पहुंची दुकान का निरीक्षण किया जिसमें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों की तस्वीर कैद हुई दो व्यक्ति ताले तोड़ते हुए नजर आये जिसमें एक व्यक्ति दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसकर गल्ले से रुपए निकाल कर थैली में भरते हुए केमरे में कैद हुआ है। गल्ले में रखे 45000 हज़ार रुपये चोर चुरा ले गए।