हरदा । हरदा जिले की सिराली तहसील के गाव आमासेल से बड़ी ख़बर सामने आई है ग्राम आमासेल रोड किनारे बनी खेड़ापति हनुमान की प्रतिमा को रविवार रात्रि में खुरापातियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शाम मूर्ति की पूजा करते हैं। रविवार शाम पूजा कर वे घर चले गए। रात में खुरापातियों ने हनुमान की मूर्ति को ईंट व डंडे मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह लोग धर्मस्थल पहुंचे जहा मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली। उन्होंने कस्बा में मामले की जानकारी लेख लोगों को दी। जिससे लोग आक्रोशित हो गए। दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।