Sun. Dec 22nd, 2024

ग्राम विकास सामाजिक एनीमेटर संघ हरदा ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

हरदा । ग्राम विकास सामाजिक एनीमेटर संघ हरदा के प्रतिनिधिमंडल अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के समक्ष ज्ञापन दिया।
संगठन के जिलाअध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया की ग्राम विकास सामाजिक एनीमेटर की नियुक्ति शासकीय प्रकिया से की गई इसके बाद भी हमें वर्षभर रोजगार नहीं मिल रहा पुरे प्रदेशभर मे 5700 वीएसए के सामने रोजगार का संकट है हमें कर्मचारी का दर्जा दिया जाए साथ ही नियमित कार्य मासिक वेतन यात्रा भत्ता के साथ वर्षभर हमें कार्य दिया जिससे हमारा जीवनयापन ठीक से हो सके सामाजिक अंकेक्षण ग्रामपंचायत की योजनाओं के साथ अन्य विभागों का सोशल आडिट भी चिन्हित वीएसए से कराया जाए जिससे विभागों के कामकाज मे पारदर्शिता बनी रहे ज्ञापन मे जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप ओसले, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जाट, जिला सचिव दिव्या साकल्ले, खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष नीलम लामकुचे,जिला मिडिया प्रभारी लोकेश कलमे, ज्योति मालवीय, नेहा कुल्हारे,मनोज बरखने , राकेश पिपलोदे, पूनम नागवे, कन्हैयालाल लखोरे सहित अन्य vsa उपस्थित रहे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *