खिरकिया। तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने किसानों को प्राथमिकता में रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की गई । पीएम मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त का हस्तांतरण उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से किया गया। प्रधानमंत्री डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी की गई अब तक, 11 करोड़ से ज्यादा पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।
तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) मोड के माध्यम से देश भर के किसानों के परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया गया है वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी गयी है। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार किसानों को यह राशि ट्रांसफर की गई इससे पहले 28 फरवरी को सम्मान निधि की राशि डाली गई थी।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब तक ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से करोड़ों किसान लाभान्वित हुए हैं, यह योजना किसानों के जीवन को आसान व कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुई है। जिसका लाइव प्रसारण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में तहसीलदार राजेंद्र पवार उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित पालीवाल कृषि विस्तार अधिकारी संजय जैन सहित जनपद पंचायत कर्मचारीगण सरपंचगण की उपस्थिति में देखा गया।