मामला ग्राम कुडावा पंचायत भवन, आॅगनवाडी भवन सीसी नाली निर्माण कार्यो में घटिया साम्रगी का प्रयोग करने का, ग्रामीणो ने लगाये गंभीर आरोप,
खिरकिया। हरदा जिले की जनपद पंचायत खिरकिया की ग्राम पंचायत कुडावा में सचिव सरपंच रोजगार सहायक व इंजीनियर की बडी लापरवाही सामने आई है। ग्राम पंचायत में बन रहे आॅगनवाडी भवन, पंचायत भवन, सीसी रोड, सीसी नाली निर्माण कार्यो में ठेकेदार द्वारा भारी अनिमितताएॅ लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणो बातचीत की तो ग्राम पंचायत सचिव सरपंच पर ग्रमीणो के द्वारा कई प्रकार के आरोप लगाते हुये नजर आये।
घटिया साम्रगी का इस्तेमाल
आपको बता दे शासन द्वारा लाखो रूपये खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामवासियो को तरह तरह की सुविधा दी जा रही है लेकिन सचिव सरपंच रोजगार सहायक इंजिनियर की सांठगांठ से शासन को लाखो रूपये का चूना लगाया जा रहा है। घटिया साम्रगी की उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामवासी परेशान है। ग्रामवासीयो का कहना है कि, मोहनसिंह राजपूत मूल्लू राजपूत अमन राजपूत, राजनारायण, महिपालसिंह राजपूत ने बताया कि स्टीमेंट के आधार पर निर्माण कार्य नही हो रहा है, बनाई गई करीब 100 मीटर सीसी नाली में नीचे का बेस नही डाला गया है जिससे पूरे रोड पर गंदा पानी बह रहा है। बनाई जा रही पंचायत में घटिया सीमेंट का उपयोग हो रहा है जो स्टीमेंट के आधार पर सरिये डालने थे वह नही डल पाये है जिससे बारिश में छत में पानी गिरने की संभावना है।
ग्रामवासी सचिव सरपंच से तंग आकर उतरे मैदान में,
ग्रामवासी सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक से तंग आकर मैदान में उतर आये है। उन्होने आरेाप लगाया है कि न तो प्रशासन इस और ध्यान दे रहा है और न ही ठेकेदार पूर्ण रूप से निर्माण कार्य कर रहा है। ग्रामीणो का आरोप है कि जब ठेकेदार कार्य करता है तब इंजिनियर मौके पर नही रहता है इंजिनियर को लेकर भी कई प्रकार के आरोप लग रहे है। ग्राम पंचायत उपसरंपच नरेन्द्र मालवीय ने बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2023 जिसका शिकायती नंबर 24772559, दिनांक 9 दिसंबर 2023 जिसका शिकायती नंबर 25238879, दिनांक 31 दिसंबर 2023 जिसका शिकायती नंबर 25498413, दिनांक 25 जनवरी 2024 जिसका शिकायती नंबर 25800715, दिनांक 16 मार्च 2024 जिसका शिकायती नंबर 26468435, दिनांक 14 मई 2024 जिसका शिकायती नंबर 27140201 है। आपको बता दे ग्राम में हो रहे घटिया निर्माण कार्यो की सीएम हेल्पलाइन शिकायत की गई है लेकिन सीएम हेल्पलाइन शिकायते भी हवा हवाई में दिखाई दी गई है जिम्मेदार अधिकारी द्वारा एक बार भी मामले को संज्ञान में नही लिया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शिकायती संबंधी सीएम हेल्पलाइन शिकायत की शुरूआत की गई थी। ग्रामीणो का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन शिकायत होने के बावजूद भी कार्यवाही शून्य है।
इनका कहना
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जांच कर दोषियो पर कार्यवाही की जाएगी।
प्रवीण इवने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खिरकिया।