खिरकिया। हरदा जिले की खिड़कियां तहसील अंतर्गत ग्राम चारुवा गुप्तेश्वर नदी से अवैध तरीके से रात के अंधेरे में जेसीबी के माध्यम से मुरूम निकालने का अवैध कारोबार जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध मूरूम निकालने का कारोबार बगैर अनुमति के चल रहा था। कुछ लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो तत्काल जिसकी सूचना प्रशासन को दी लेकिन प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पाया और अवैध कारोबारीयो को सूचना लगते ही आनन-फानन में जेसीबी नदी से बाहर निकाली। अब मामला यह उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में यह अवैध तरीके का मूरूम उत्खनन कार्य किया जा रहा था। समझ से परे हैं।