Mon. Dec 23rd, 2024

नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन 

खिरकिया । नगर परिषद द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर नमामि गंगे अभियान, जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन माँ सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर गांधी चौक छीपाबड में किया गया। 5 जून से जिलेभर में नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा था। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से शुरू हुआ था। इसमें हर जिले में विभिन्न जल स्त्रोतों, कुओं, बावड़ियों सहित तालाबों, नदियों आदि में सफाई अभियान चलाया गया। जिले में भी पिछले दस दिनों में अलग अलग इलाकों में अभियान चलाकर कुओं, बावड़ियों, नदियों की सफाई की गई। शहर में तालाब, सिंगवाडा तालाब की सफाई की गई। इसके अलावा अंचल में भी जल स्त्रोतों की सफाई की गई।

रविवार को इस दस दिवसीय अभियान का समापन हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर एसडीएम संजीव कुमार नागू तहसीलदार राजेंद्र पवार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गंगा बिशन मुनीम भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह खडवडिया के नेतृत्व में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले सभी ने झाड़ू उठाकर मंदिर परिसर और उसके आस पास साफ सफाई की। इस दौरान पार्षदगण कर्मचारीगण नागरिकगण शिक्षकगण महिलाएं उपस्थित थी।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *