खिरकिया। आगामी 17 जून को ईद-उल-जुहा के त्यौहार को लेकर शनिवार को छीपाबड़ थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। प्रशासन ने त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बैठक में एसडीएम संजीव कुमार नागू एसडीओपी रॉबर्ट गिरवाल थाना प्रभारी निकिता विल्सन तहसीलदार राजेंद्र पवार नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में एसडीएम संजीव कुमार नागू ने कहा कि समाज के सभी लोग आपसी समन्वय एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। यदि कोई विषय सामने आता है तो स्वयं कोई कार्यवाही न करते हुए थाने से सम्पर्क कर बताएं। किसी भी तरह के शरारती तत्वों की सूचना मिलने पर तुंरत बताएं सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। एसडीओपी राबर्ट गिरवाल ने शांति समिति के सदस्यों का दायित्व है कि सभी त्यौहार एवं पर्व मिलजुलकर मनाएं। हम न केवल त्यौहारों पर बल्कि किसी भी समय होने वाले विवादों को मिलकर निपटारा करें। किसी भी जगह कोई मामला संज्ञान में आता है तो प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण समाधान किया जाएगा। हम सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। शहर की अच्छी संस्कृति है इसे चंद लोगों के कारण खराब न करें। हमें एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा ईद-उल-जुहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया।