खिरकिया। हरदा जिले की खिरकिया तहसील से बड़ी खबर सामने आ रहे हैं मामला भारतगैस गोडाउन का है जहा रात्री मे मेनेजर के द्वारा गोडाउन में ताला लगाने की बात सामने आ रही है भारतगैस के संचालक रंगनाथ काबरा दिन बुधवार से भारत पेट्रोलियम एलपीजी ऑफिस गोडाउन स्थापना हेतु अटैचमेंट की प्रक्रिया के लिए भोपाल गए हुए थे। वह से आकार देखा तो गैस गोडाउन मे ताले दूसरे लगे हुए हैं जिसकी शिकायत पुलिस थाना छिपाबड एवं अनुविभागीय अधिकारी खिड़किया को की। गोदाम में ताला लगने के बाद संचालक के द्वारा बाहर से टंकी का वितरण करना पड़ रहा है ताकि आम उपभोक्ताओं को परेशानी ना उन्होंने मांग की है कि जल्दी से जल्दी प्रशासन मौके पर पहुंचे।