बड़ी खबर हरदा । रहटखुर्द गांव में फटाखा फेक्ट्री में लगी आग,दमकल की टीम मौके पर पहुंची, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हरदा जिला मुख्यालय से कई तीन किलोमीटर दूर स्थित रहटखुर्द गांव में सोमेश राजेश अग्रवाल की फटाका फैक्ट्री में एक बार फिर आग लगी, हालांकि समय पर दमकल की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है आपको बता दें 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में फटाका फैक्ट्री में धमाके के बाद में जिला प्रशासन ने फैक्ट्री को भी सील कर दिया था ,
ग्रामीण की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया वहीं प्रशासन की पुलिस की टीम भी फैक्टी के बाहर तैनात कर दी गई है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि आग की सूचना के बाद सेफ्टी को देखते हुए पटाखा फैक्ट्री में पानी डाला गया, ताकि कोई घटना घटित न हो। क्यों कि इस जगह पर पूर्व में पटाखा बनाने का कार्य किया जाता था। लेकिन अब यहां ऐसी गतिविधियां संचालित नहीं की जाती है।