हरदा। जिले के थाना सिराली क्षेत्रांतर्गत ग्राम रोलगाँव में किशन पिता मोती कोरकू उम्र 38 वर्ष ने अपनी पत्नि शांताबाई पति किशन कोरकू उम्र 34 वर्ष को 10 जून को शाम 7.00 बजे के लगभग जबरजस्ती शराब पिला कर मारपीट किया मृतिका शांताबाई मारपीट से बचने के लिये भाग कर घर के पास नाले की ओर गई तो आरोपी किशन ने नाले के पास भी मारपीट करते हुये नाले में फेंक दिया जिससे महिला की मृत्यु हो गई अगले दिन सुबह आरोपी द्वारा मृतिका का शव कंधे पर लाद कर घर लाकर रख दिया । उक्त घटना मृतिका के पुत्र कालू द्वारा देखी गई । महिला के मर्डर होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिराली अमित भवसार एवं उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद पाल टाडा मोहल्ला ग्राम रोलगाँव पहुँचे तो मौके पर फरियादी मृतिका शातांबाई का देवर बबलू पिता मोती कोरकू उम्र 32 साल निवासी रोलगाँव ने मृतिका के पुत्र कालू द्वारा बताये गये घटना क्रम अनुसार देहाती नालसी 00/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर मृतिका का शव का पोस्टमार्डम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खिरकिया में कराया एवं आरोपी किशन कोरकू उम्र 34 वर्ष रोलगाँव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना सिराली पर अपराध धारा 302 का कायम कर मामले की विवेचना प्रारम्भ की गई ।