Mon. Dec 23rd, 2024

संगीतमय प्रस्तुति पर रामदेव बाबा भजनों पर भक्ति में डूबे भक्त, रामदेव दूज पर श्री रामदेव भक्ति समिति ने किया भजन संध्या का आयोजन


खिरकिया । द्वारकाधीश के अवतार व कलुयग के अवतारी बाबा रामदेव बाबा की दूज (शुक्ल पक्ष) पर गांव की श्री रामदेव भक्त समिति द्वारा शनिवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रत्येक माह की दूज पर किया जाता है। हिंदू भक्त बाबा को रामदेवराजी तथा मुस्लिम रामा पीर के नाम से जानते हैं। भजन संध्या के प्रारंभ में बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई। इसके बाद जयसिंह राजपूत, आयुष नेगी, प्रणय दुबे, सुरेश राजपूत ने बाबा के भजनों की शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी। बाल कलाकार सानिध्य गंगराड़े ने ढोलक व जितेंद्र कुशवाहा ने ऑक्टो पैड पर संगत देकर भक्तों का मन मोह लिया। सैकड़ों भक्तों ने बाबा के भजनों का आनंद लिया।कार्यक्रम के दौरान मंडीदीप से आई बालिका अनन्या कोठारी ने भी शानदार भजन ,मेरी झोपड़ी के भाग जाग जायेंगे राम आएंगे,भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी।इस मौके पर मांगीलाल नाहर, प्रकाशचंद नाहर,सागरमल नाहर इंद्रचंद नाहर, पं. शिव शास्त्री, पंकज गुर्जर, सूरज बुले, डॉ. जितेंद्र सोनी, संजय नामदेव, संजय गंगराड़े, जटाशंकर भगत,मुकेश दशोरे,दीपक प्रजापत,राहुल भाटी सहित उपस्थित भक्तों ने बाबा का जन्म उत्सव (दूज) मनाया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *