खिरकिया। शहर में बिजली चोरों पर लगातार कारवाई की जा रही है। दिन शनिवार को बिजली विभाग की टीम द्वारा घरेलू एवं गैर घरेलू कनेक्शन की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया की लोग केबल में कट लगाकर , मीटर के टर्मिनल को जलाकर मीटर से छेड़छाड़ करके केबल अंदर ग्राउंड करके आदि तरीको से बिजली की चोरी कर रहे है। बिजली विभाग अधिकारी तरुण वर्मा ने बताया कि बिजली चोरी की मुहिम चालू कर दी है। जांच के दौरान 5 लोगों के द्वारा विद्युत चोरी कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज किए गए है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। श्री वर्मा ने बताया कि जिन जिन उपभोक्ताओं का स्वीकृत भार कम है वह भी कार्यालय में संपर्क करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भार स्वीकृत करके ही विद्युत उपयोग करे अन्यथा कम स्वीकृत भार वाले कनेक्शन कर अधिक भार पाए जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 126 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जायेगा। ऐसे उपभोक्ता जिनके यहां एक या एक से अधिक एयर कंडीशनर लगा रखे है लेकिन भार स्वीकृत नही करा रखा है उन उपभोक्ताओं की प्राथमिकता के तौर पर चेकिंग की जाएगी ।