खिरकिया। विगत दिनों ग्राम कालधड निवासी सुन्दरलाल पिता गेंदालाल ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर शिकायत की थी। पीड़ित सुन्दरलाल ने शिकायत में बताया कि मेरे बेटे की मृत्यु सांप काटने के दौरान हो चुकी थी द्वारा मिलने वाली सहायता राशि मिली थी सरपंच द्वारा एफडी करने के नाम पर एफडी ना करते हुए मेरा सारा पैसा मेरी जानकारी के बिना सहारा कंपनी में इन्वेस्ट करवा दिया और मुझे 36 रसीद सहारा कंपनी की लाकर दे दी बोला एक साल में पैसा डबल हो जाएगा आज दिनांक तक मुझे मेरा पैसा नहीं मिला मैंने कई बार सरपंच के पास जाकर कहा तो सरपंच मुझे हिला हवाला देता रहा। जिससे परेशान होकर पीड़ित व्यक्ती ने थाना छिपाबड़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
दिन बुधवार को ग्राम पंचायत कॉलधड़ के सरपंच ओमप्रकाश राजपूत को पुलिस कर्मी ने थाने बुलाया जब सरपंच ओमप्रकाश राजपूत थाने पहुंचे तो पुलिस कर्मी ने सरपंच को मारा एवं गंदी-गंदी गालियां दी जूते और मोजे उतरवाकर थाने में बैठा दिया। जब इसकी जानकारी सरपंच संघ एवं व्यापारी संघ को लगी तो सभी लोगों ने इसका विरोध किया। हरदा पहुंचकर एसपी अभिनव चौकसे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर छीपावड पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया उन्होंने मांग की दोषी अधिकारियों के विरुद्ध 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई तो सरपंच संघ व्यापारी संघ एवं करणी सेना द्वारा थाना घेराव कर आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेगा। इस दौरान सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ललित पटेल ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल सिंह राजपूत दशरथ पटेल, राहुल साह, अनिल कश्यप, रामकृष्ण गुर्जर गोविंद सिंह राजपूत सारंगपुर सरपंच पप्पू ठाकुर विधायक डॉ आर दोगने जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल एवं ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी एवं व्यपारी संघ से सुगन भंडारी, आशीष समदड़िया, मोहन सोनी, राजकुमार रांका, दिलीप ठाकुर, दीपक पाटिल, मनोज राजपूत, संतोष राजपूत, ग्रामीण दुर्गाप्रसाद मुछाला, श्रीकिशन, बलवंत, राकेश, जसमन्त एवं करनी सेना जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत जितेंद्र सिंह राजपूत देवेंद्र सिंह राजपूत सुनील सिंह राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि अपराधियों के साथ ऐसा बर्ताव करें तो चलेगा लेकिन एक जनप्रतिनिधि समाजसेवी और एक व्यापारी के साथ अगर पुलिस द्वारा ऐसा कृत किया जाता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे करणी सेना अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेगी अति शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा हम थाना घेराव करेंगे इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी सरपंच संघ के लोग उपस्थित थे।
इनका कहना है
ज्ञापन देने के बाद ही मामला मेरे संज्ञान में आया है, मैं थाने पर उपस्थित थीं लेकिन मुझे सरपंच ने कुछ नहीं बताया, जो भी मामला हुआ है थाने के बाहर हुआ है। उच्च अधिकारी के निर्देश पर जांच की जायगी।
निकिता विल्सन, थाना प्रभारी छीपाबड