हरदा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के कार्य शुरू किये गए। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के तीनों विकासखण्डों खिरकिया, हरदा और टिमरनी का सुबह से ही भ्रमण कर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत किये जा रहे जल संरक्षण के कार्यों में श्रमदान किया। इस दौरान उन्होने गांवों में पौधे भी लगाये और ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी मौजूद थे। गांवों में इस दौरान कलश यात्राएं भी आयोजित की गई। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान हरदा विकासखण्ड के ग्राम कुकरावद, खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम छुरीखाल व अजरूद रैयत और टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम धौलपुर कला का दौरा किया। ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जिले के सिराली में कूप गहरीकरण तथा खिरकिया नगर में तालाब की साफ-सफाई का कार्य भी कराया गया।
हरदा शहर में अजनाल तट पर किया श्रमदान
कलेक्टर सिंह ने हरदा शहर में अजनाल नदी के तट पर स्थित पेड़ी घाट पर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत किये जा रहे जल संरक्षण के कार्यों का अवलोकन कर वहां श्रमदान भी किया। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को अतिरिक्त जे.सी.बी. व पोकलेन मशीन लगाकर नदी की गाद निकालने और घाटों पर साफ-सफाई का कार्य कराने के संबंध में निर्देश दिये।
कुकरावद में तालाब गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार सुबह हरदा विकासखंड के ग्राम कुकरावद पहुंचकर तालाब गहरीकरण कार्य में श्रमदान कर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ का शुभारम्भ किया। कलेक्टर सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव में हो रहे तालाब गहरीकरण और अन्य कार्यों में सहभागिता और श्रमदान की अपील की तथा ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
अजरूद रैयत और छुरीखाल में जल संरक्षण की शपथ दिलाई व पौधरोपण किया
कलेक्टर सिंह ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत खिरकिया विकासखंड के ग्राम अजरूद रैयत का दौरा कर वहां तालाब गहरीकरण जैसे जल संरक्षण कार्याे में श्रमदान कर पौधारोपण भी किया। ग्राम अजरूद रैयत में कलेक्टर श्री सिंह ने जनसहयोग से सामरी नदी पर नदी गहरीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू और जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण इवने भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर त्रिवेणी वृक्षारोपण किया तथा मनरेगा से निर्मित बकरी शेड एवं मुर्गी शेड का शुभारम्भ कर हितग्राहियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ग्राम छुरीखाल में आयोजित कलश यात्रा में भी शामिल हुए।
धौलपुर कला में वृक्षारोपण कर, किया श्रमदान
इसके अलावा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत बुधवार को टिमरनी शहर के मुक्तिधाम एवं टिमरन नदी घाट पर साफ सफाई करवाकर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर सिंह ने टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम धौलपुर कला का दौरा कर वहां ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत तालाब की साफ सफाई व गहरीकरण का कार्य देखा और ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। उन्होने तालाब किनारे पौधरोपण भी किया।
सिराली में कुए का गहरीकरण कराया गया
‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत बुधवार को नगर परिषद सिराली द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 14 रामपुरा स्थित कुएं की विशेष सफाई कराई गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि इस कुए में मशीनों से गाद निकालने का कार्य कराया जाएगा तथा कुए की मुंडेर बनाकर एवं जाली लगाकर कुए को संरक्षित किया जाएगा।