Mon. Dec 23rd, 2024

शिक्षा विभाग की अकादमिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

हरदा। शनिवार को जिला पचायत हरदा के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की अकादमिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बैठक में वार्षिक परीक्षाफल की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि जिन शालाओं का परीक्षा परीणाम 60 प्रतिशत से कम है उन विद्यालयों के शिक्षकों एवं जनशिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जायेगें। सबसे खराब परीक्षा परिणाम वाले 10 स्कूलों के परीक्षा परीणाम की समीक्षा भी की गयी। बैठक मे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाली शालाओं के प्रधान पाठकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सिसोनिया ने निर्देश दिये कि आगामी सत्र में जिले की सभी 812 स्कूलों पर फोकस करना है, जनशिक्षकों को मॉनिटरिंग एवं चौपाल लगाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना होगा। उन्होने कहा कि शालाओं की त्रिस्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे मुख्य धारा में बच्चों को लाया जा सके। शाला में शिक्षकों की भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि सभी जन शिक्षकों को अपनी-अपनी शालाओं में बार-बार जा कर अकादमिक मॉनिटरिंग करना चाहिए ओर शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आगामी सत्र में लाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनशिक्षा केन्द्र प्रभारियों व प्राचार्य को शालाओ में जाकर निरीक्षण करना होगा। इसके बावजूद भी परीणाम कम आता है तो कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने तीनो विकासखण्डों के जन शिक्षक मुकेश शर्मा, नीतिराज चंदेल गौरी शंकर जबरीया गौतम गिरी अनूप शर्मा आनंद कालकर ओम प्रकाश चौहान कालीचरण दास कैलाश कुमरे अनिल तिमोने मुकेश कुमार मालवीय गणेश राठौर का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ सिसोनिया ने निर्देश दिये कि सभी जनशिक्षक अपने अपने कार्यक्षेत्र की शालाओं में जाकर पढाई के प्रति बच्चों में समझ विकसित करें तथा शिक्षकों को समय पर शाला ना आने पर जिला शिक्षा केन्द्र में शिक्षकों के नाम भेजे ताकि उनके प्रति कार्यवाही की जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, डाईट प्राचार्य, सभी सहायक परियोजना समन्वयक समस्त बीईओ, निपूण फेलों, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्य, बीआरसी तथा बीएसी एवं जनशिक्षक उपस्थित थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *