खिरकिया। भीषण गर्मी नौतपा रोहिणी के चलते जलस्तर कम होता जा रहा है वही खिरकिया नगर परिषद की बात की जाए तो नगर परिषद द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें दिन रविवार को आंधी से तूफान आने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी। ग्राम भवरली पानी फिल्टर प्लांट की बिजली व्यवस्था प्रभावित होने के कारण एवं बिजली कटौती होने के कारण नगर की पानी की टंकियो में पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण नगर के वार्डों की पानी सप्लाई प्रभावित हुई थी। भीषण गर्मी को देखते हुए जल स्तर कम होने के कारण नगर परिषद द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है आपको बता दे आनंद नगर स्थित वार्ड क्रमांक 8 की टंकी से वार्ड क्रमांक 7 वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 9 की पानी की सप्लाई होती है। नगर परिषद इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि ग्राम में बिजली कटौती एवं जलस्तर कम होने के कारण पानी की टंकी नहीं भाराती है भीषण गर्मी में को ध्यान में रखते हुए जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों द्वारा संबेल में पानी के टैंकर डालकर संबेल से पानी की टंकी में पानी को चढ़ाया जा रहा है जिससे तीनों वार्डों में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई चालू की जा सके। जिससे वार्ड वासियों को पीने के पानी से तरसना ना पड़े। यह सुविधा नगर परिषद द्वारा की जा रही। नगर परिषद इंजीनियर ने बताया कि पानी के जल स्तर को ध्यान में रखते हुए नगर में 1 दिन के आने में पानी की सप्लाई की जा सकती है।