हरदा । ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक के बीच कुल 1772 कार्य प्रगतिरत है, जिसमें हरदा जनपद पंचायत की 66 ग्राम पंचायतें, खिरकिया की 69 एवं टिमरनी की 70 ग्राम पंचायतें इस प्रकार कुल 205 ग्राम पंचायतें शामिल है। प्रगतिरत कार्यों में पौधरोपण कार्य, ग्रेवल रोड, नाला विस्तारीकरण, सोख्ता गड्ढे, कपिलधारा कूप, मेढ़बंधान एवं जल संरक्षण के कार्य आदि शामिल है। ये कार्य विगत 5 से 6 वर्षों से प्रारंभ है, किन्तु आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किये गये हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि इन कार्यों को पूर्ण न करने पर जिले की 205 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर शुक्रवार को जिला पंचायत में बुलाया गया था। सभी को निर्देशित किया गया है कि लंबित सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि इन अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु संबंधित सरपंच, पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को विगत 1 वर्ष से लगातार निर्देशित किया जा रहा है। विगत वर्षों के कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण जहां एक ओर जहां जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से राशि प्राप्त होने में एवं नवीन कार्य प्रारंभ करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है । उन्होने बताया कि निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने में सरपंच व सचिवों द्वारा रूचि नहीं लिये जाने के कारण यह नोटिस जारी किये गये है।