Sun. Dec 22nd, 2024

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में दिये निर्देश


हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कर ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने गांवों में नदी व तालाबों के आसपास इस तरह के सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के लिये कहा। उन्होने हंडिया को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिये जनपद पंचायत हरदा के सीईओ को निर्देश दिये। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की तथा कहा कि 5 जून तक सभी अधिकारी अपनी-अपनी ग्रेडिंग सुधार लें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया के साथ-साथ हरदा, खिरकिया और टिमरनी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन यंत्री तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में बाढ़ नियंत्रण के लिये कार्य योजना बना लें और योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र के नदी नालों की साफ-सफाई अभी से करा लें ताकि अतिवर्षा होने पर बाढ़ की स्थिति न बनें। उन्होने वर्षा से पूर्व ग्रामीण मार्गों की स्थिति सुधारने, स्कूलों की छत मरम्मत तथा गांवों के नदी किनारे स्थित घाट मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई और उनमें पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिये भी कहा तथा निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर में ताला न लगे बल्कि ग्रामीणों के उपयोग में आता रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण की भी समीक्षा की और निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित मेनू दीवार पर अंकित किया जाए और उसी के अनुरूप विद्यार्थियों को भोजन वितरित किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि जिले में कुल 267 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाये जा चुके है, जिसमें हरदा विकासखण्ड में 77, खिरकिया विकासखण्ड में 102 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 88 शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2023-24 में कुल 1573 व्यक्तिगत शौचालय निर्मित किये जा चुके है, जिनमें हरदा विकासखण्ड में 448, खिरकिया विकासखण्ड में 676 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 450 शामिल है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *