खिरकिया। हरदा जिले की तहसील खिरकिया के ग्राम चौकड़ी में बुधवार रात्रि 12:00 बजे एक किसान के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किसान का कहना है कि मेरे घर में लगभग 8 क्विंटल गेहूं और लगभग 7 क्विंटल चने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया सुबह उठकर देखा तो ताला टूटा मिला जिसकी सूचना छिपाबड पुलिस को दी मौके पर एएसआई संजय शर्मा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां आसपास के घरों में जांच पड़ताल की गई कुछ घरों में बोरे की बिखेरी हुई कटियां पाई गई जिस घर में बोरे की कट्टी मिली वह गांव का ही संतोष नाम का व्यक्ति पाया गया जिसे पुलिस ने खिरकिया से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने पर दो लोगों के नाम और सामने आए जिसकी जांच जारी है।