खिरकिया । हरदा जिले की खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला सामने आया है । महिला लीला बाई पति शिव प्रसाद उम्र 70 वर्ष निवासी खिरकिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के बेटे ने जब शव को हाथ ठेले पर रखा जा रहा था तब लोग मदद करने के बदले वीडियो बना रहे थे। किसी ने भी शव को ठेले पर रखने के लिए हाथ नहीं बढ़ाया और न ही कोई मदद की। वायरल वीडियो में ठेले पर मां के शव को ले जाते हुए देखा जा सकता है। ऐसी क्या मजबूरी रही कि मां की लाश को ठेले पर ले बेटे को ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं शव को उठाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कोई भी कर्मचारी तैयार नहीं हुआ। मजबूर और गमगीन बेटा जब ठेले पर मां के शव को ले जा रहे थे तो लोग वीडियो बना रहे थे। जानकारी लगते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आर के विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे जहां देखकर उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर से बात कर परिषद के शव वाहन को बुलाया गया बेटे की मां के शव को नगर परिषद के शव वाहन में भिजवाया गया।