Mon. Dec 23rd, 2024

आपदा प्रबंधन समीक्षा की बैठक आयोजित की गई, एसडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

खिरकिया । आपदा प्रबंधन समीक्षा की बैठक वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 17/ 5/2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से जनपद पंचायत खिरकिया के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजीव कुमार नागू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर आदित्य सिंह की समीक्षा बैठक हरदा दिनांक 13/ 5/ 2024 की बैठक उपरांत दिए गए निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अनुविभाग के विभाग प्रमुख कार्यालय प्रमुख उपस्थित हुए आपदा प्रबंधन की बैठक में एसडीएम संजीव कुमार नागू ने कहा कि हरदा जिला तीनो ओर से नदियों से घिरा हुआ है अतिवृष्टि के कारण ग्राम मांदला के पास माचक नदी में बने रेलवे ब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भीषण दुर्घटना हुई थी। कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड हरदा आपदा प्रबंधन प्रस्तुतीकरण की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पीपीटी के द्वारा जिले की नदियों से बाढ़ प्रभावित शहरी क्षेत्र एवं ग्राम को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया प्रवीण कुमार इवने के द्वारा जिला हरदा की भौगोलिक स्थिति विगत वर्षों की घटना अतिवृष्ट की स्थिति में बचाव के सुझाव अन्य विभाग से समन्वय एवं अपेक्षाएं हेतु जैसे जल संसाधन विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लोक निर्माण विभाग नगर पालिका एवं नगर परिषद विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पशुपालन विभाग मत्स्य पालन विभाग पुलिस विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्व विभाग परिवहन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग ऊर्जा विभाग एवं जनसंपर्क विभाग कृषि विभाग स्कूल शिक्षा विभाग आपदा के पूर्व विभाग से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण करके रखेंगे एवं उन्होंने कहा कि जिले एवं खिरकिया सिराली ब्लॉक के चिन्हित अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जानकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का नाम गांव का नाम की जानकारी जल संसाधन विभाग से लेकर मुख्यालय स्तर पर एवं तहसील स्तर पर संक्षिप्त जानकारी के साथ तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि नदी से संबंधित जानकारी गांव से संबंधित जानकारी सभी प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला बचाव के साधन एवं स्थान चिन्हित किए जाएंगे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए रास्ता बंद होने पर सुझाव के संबंध में नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे उन्होंने बताया कि खिरकिया ब्लॉक में गांव की संख्या 10 है जो बाढ़ प्रभावित होते हैं एवं सिराली में गांव की संख्या 11 है जो बाढ़ प्रभावित होते हैं इन गांव में राहत व बचाव कार्य हेतु सभी तैयार रहें सभी को जानकारी रहे गांव में सभी को तैनात किया जाएगा जिसमें होमगार्ड है तैराक हैं कोटवार हैं सचिव हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम है पशु चिकित्सालय विभाग की टीम है महिला बाल विकास की टीम है स्व सहायता समूह की समिति है कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जो तहसील खिरकिया एवं सिराली में स्थापित किया जाएगा इसमें बाढ़ प्रभावित लोगों को विस्थापित करना एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे यही निर्देश देते हुए मध्यानह भोजन कार्यक्रम के अनुश्रवण समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि मध्यानह भोजन कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए विचाराधीन दिशादर्शी एवं अनुश्रवण समितियां का गठन व इसकी नियमित बैठकेंअत्यंत उपयोगी हैं अतः विकासखंड स्तर पर मध्यानह भोजन कार्यक्रम हेतु दिशादर्शी एवं अनुसरण समितियां का गठन सुनिश्चित किया जाए कृपया प्रत्येक माह इन दिशादर्शी एवं अनुश्रवण समितियां की बैठक आयोजित कर मध्यान भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की विभिन्न पहलुओं के संदर्भ में समीक्षा भी की जाएगी। जिसमें प्रदाय किए जाने वाले भोजन की शुद्धता स्वच्छता व गुणवत्ता भोजन का नियमित प्रदाय छात्रों की नियमित उपस्थिति आदि का अनुसरण किया जाएगा। विद्यार्थियों की दर्ज संख्या विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यार्थियों का पोषण स्तर विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर आदि के संदर्भ में प्रभावों का आकलन किया जाएगा विभिन्न संस्थाओं व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम के अनुश्रवण पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के संबंध में प्रस्तुत प्रतिवेदनों अथवा ध्यान में लाई गई विषय वस्तु पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी उन्होंने कहा कि समितियो का गठन एवं दायित्वों का निर्धारण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जावे। स्वच्छता समिति पेयजल एवं साफ सफाई पर भी चर्चा की गई बैठक में तहसीलदार राजेंद्र पवार नायब तहसीलदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद कंगाली बीआरसी रमेश पटेल डॉ आरके विश्वकर्मा सुनील कुमार सोंधिया अजय सैलाब जयनारायण कलम सिद्धार्थ सोनी सरिता मासरे अजय कुशवाह विनोद बरकने गंभीर सिंह जाट एसके जैन आरसी गुप्ता गजेंद्र गुरजुसे हरिशंकर मालवीय जगदीश टेमले बसंत शर्मा प्रतिमा ठाकुर छोटेलाल सेलू सत्यनारायण चंदेले रामनारायण मालवीय रविशंकर सनखेरे जसवंत सिंह इंगले शैलेश कुमार करवाड़े आदि विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक का समापन किया गया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *