खिरकिया। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 बोर्ड परिक्षा का परिणाम आते ही प्रतिभाओ ने फिर कामयाबी के झंडे गाडे है। परिणाम आते ही छात्र छात्राओ की खुशी का ठिकाना न रहा उन्होने अपने परिजनो व रिश्तेदारो से इस खुशी को साझा किया अभिभावक भी अपने बच्चो की सफलता पर फुले नही समा रहे थे। जब छात्र छात्राओ ने अपना परिणाम स्कूल जाकर कम्प्यूटर या घर में मोबाइल फोन पर देखा तो खुशी से उछल पडे अच्छे नंबरो से पास होने वाले घरो में मिठाईया बंटी परिवार के साथ साथ पडोस मे रहने वाले लोगो ने भी बच्चो की हौसला अफजाई की बच्चो ने अपने अन्य साथियो से रिजल्ट के बारे में जानकारी स्कूल से ही फोन कर दी तथा एक दूसरे को बधाई दी। चारूवा रोड स्थित सियांन रे इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई के छात्र छात्राओ का अच्छा प्रदर्शन रहा। कक्षा 10 वी की छात्रा खुशबू सोनी ने 91 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया नितिशा बिश्नोई 88.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र अनुज गुर्जर ने 84.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सियांन रे इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई छीपाबड के कक्षा 12वीं में साइंस संकाय की साक्षी गंगराड़े ने 82.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तानिया संखेरे साइंस संकाय में 79 प्रतिशत अंक हाासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्रेया राय गणित संकाय में 72.6 प्रतिशत अंक हाासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस मौके पर विद्यालय के संचालक जयसिंह राजपूत शाला के प्रिंसिपल आशुतोष वाजपेई ने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा का संकल्प दिया वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएॅ प्रेषित की।