हरदा। शांति निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल छीपाबड के छात्र छात्राओ का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्र छात्राओ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये विधालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया तथा अपने उज्जवल भवष्यि की नींव रखी। विधालय स्तर पर कक्षा 10 वी में कुल 174 बच्चो ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिसमें कुमारी खुशी राजपूत ने 92 प्रतिशत अंक, कुमारी कसमा राजपूत 89 प्रतिशत अंक, निधिका गुर्जर 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया। कक्षा 12 वी में कुल 134 बच्चो ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिसमें कक्षा 12 वी साइंस में कुमारी प्रिति राठौर 90.2 प्रतिशत अंक, हर्षित दशोरे 89 प्रतिशत अंक, राज पवार 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया। कक्षा 12 वी काॅमर्श में कुमारी खुशी पवार 89.4 प्रतिशत अंक, कुमारी दिक्षा गुर्जर 86.8 प्रतिशत अंक, कुमारी कुमकुम पवार 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया। कक्षा 12वी एग्रीकल्चर में छात्र विशाल राजपूत 85 प्रतिशत अंक, मोहनिश राजपूत 84.6 प्रतिशत अंक, अभिषेक शर्मा 81.4 प्रतिशत अंत प्राप्त कर परचम लहराया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र सफल रहे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन जयसिंह राजपूत ने कहा कि हमारे बच्चों ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम तथा सही मार्गदर्शन से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट सफलता के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों की लगनशीलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही शिक्षकों को अब वर्ग ग्यारहवी में नामांकन लेने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं बारहवीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम मिले। इसके लिए बेहतर योजना पर काम करने के निर्देश दिये ताकि विद्यालय उच्च शिक्षा में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।