Sun. Dec 22nd, 2024

कक्षा 5 वी बोर्ड शांति निकेतन स्कूल का परिणाम रहा 95 प्रतिशत, शांति निकेतन हायर सेेकेण्डरी स्कूल ने लहराया परचम, छात्र छत्राओ के माता पिता ने शिक्षकगणो का किया अभार व्यक्त, माता पिता में दौडी खुशी की लहर


खिरकिया । दिन मंगलवार को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कक्षा 5 वी बोर्ड एवं 8 वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा 5 वी 8 वी के नतीजे एक साथ घोषित किये है। जिसमे छीपाबड स्थित शांति निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल मे सात चांद लग गये है। पहली बार ऐसा देखा गया कि खिरकिया छीपाबड के नागरिक एक दूसरो को बधाई देते हुये देखे गये। शांति निकेतन स्कूल के कक्षा 5 वी में कुल विधार्थी 89 थे जिसमें में 85 विधार्थी उत्तीर्ण हुये स्कूल का 95 प्रतिशत परिणाम रहा। जिमसें एक भी छात्र छात्राए फेल नही हुये। मिडिया ने छात्र छात्राओ से विस्तार से चर्चा की तो छात्र छात्राओ ने बताया की सेल्फ स्टडी कर दिन रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। विधार्थी अगर मन लगाकर पढाई करे तो निश्चिित ही सफलता उसके कदम अवश्य चुमेगी। इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकगण और माता पिता को दिया है। टापर छात्र छत्राओ को उनके माता पिता सहित शहर के नागरिकगणो ने बच्चो का मुंह मीठा कराकर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य जयसिंह राजपूत के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक के अथक प्रयास मेहनत एवं सक्रिय सहयोग का परिणाम है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *