खिरकिया। नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारी मनीष निकुम का आकस्मिक कारणों से दिनांक 21/04/2024 को देहान्त हो गया था। जिससे नगर परिषद कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने कार्यलय के सभी कर्मचारियों को दिव्य आत्मा से जोड़ने का कार्य किया मौन धारण कर मिश्रा के द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान कराई गई स्व. निकुम के परिवारजनो को परिषद परिवार दुख को सहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। कर्मचारीयों ने सीएमओ राकेश मिश्रा को लिखित मांग पत्र प्रस्तुत कर मनीष निकुम को म.प्र.नगर पालिका अधिनियम 1961 की सेवा शर्त के नियमानुसार समस्त प्रकार की कार्यवाही करते हुए उनकी स्वामित्य समस्त प्रकार के भुगतान 30/04/2024 तक कार्यवाही कर भुगतान करने का मांग पत्र दिया गया मिश्रा ने माग पत्र स्वीकार करते हुए समस्त प्रकार के नियमानुसार भुगतान दिनांक 30/04/2004 तक करने का कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया।