खिरकिया । पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए क्षेत्र के युवा समाजसेवी सारंगपुर के उपसरपंच ऋषि विश्नोई नई पहल करते हुए नीमगांव में हुए विश्नोई समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों को कन्यादान स्वरूप आम के पौधे भेंट किए। भारतीय संस्कृति में कन्यादान में पौधे या पेड़ देने की पुरानी परंपरा रही हैं पर समय के साथ इसे भुला दिया गया। पर ऋषि विश्नोई ने बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को देखते हुए इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया सभी 21 जोड़ो को उपहार स्वरूप आम के पौधे भेंट किए। साथ ही ऋषि जन्मदिन पर भी पौधे भेंट करते हैं। ज्ञात हो कि विश्नोई समाज के सम्मेलन में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए , पुरानी पद्धति के पत्तो से बने हुए पाताल दोने उपयोग किए जाते हैं तथा पानी के लिए तांबे के लौटे का उपयोग किया जाता हैं। इस अवसर पर विश्नोई समाज के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, लक्ष्मीनारायणपवार, श्यामलाल बावल के हाथ से पौधे भेंट करवाए गए उपस्थित लोगों ने इस पहल को प्रशंसनीय बताया।