खिरकिया। नगर में रामनवमी के पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रेल्वे स्टेशन स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शाम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकली जिसमें अयोध्या में विराजित प्रभु श्री राम की प्रतिमा एवं थर्मोकोल से बनाया प्रभु श्री राम का मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा गाजे बाजे एवं डीजे के साथ निकली भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा में युवा जहां बड़ी बड़ी ध्वजाएं हाथों में लेकर लहरा रहे थे वहीं श्रीराम के जयकारे भी लगा रहे थे जिससे पूरा माहौल राममय हो गया। आयोजक बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारी विगत एक सप्ताह से की जा रही थी जिसके बाद रामनवमी पर्व पर धूमधाम से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें एक से बढ़कर एक झांकियां भी सजाई गईं। झांकियों में अयोध्या में निर्माणधीन राममंदिर की झांकी, भगवान श्रीराम, हनुमान, वनवासी राम, लक्ष्मण, सीता सहित अश्वों पर भी झांकियां बनाई गईं जो आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में अधिकांश लोग भगवा कुर्ता पहनकर भगवा दुपट्टा डाले नजर आए साथ ही सभी के माथे पर तिलक लगा हुआ था। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों में भी रामनवमी को लेकर गजब का उत्साह नजर आया।