हरदा।लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां कि अन्य जिलों से आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाती है। सभी चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल तैनात किए गए हैं। बुधवार को मोरगढ़ी चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी सिद्धार्थ सोनी, देवेंद्र राव प्रधान आरक्षक, एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा जब महिन्द्रा बोलेरो वाहन क्रमांक MH 13 CS 9181 की चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान वाहन से 1.43 लाख रुपए नगद जप्त किए गए। जप्त की गई नगद राशि के बारे में वाहन चालक अफजल आलम एवं विशाल मोरे कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाए और ना ही राशि के संबंध में कोई दस्तावेज दिखा पाए।जप्त की गई राशि शासकीय कोष में जमा करने की कार्यवाही जारी है।