खिरकिया । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया। महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक कविता चौधरी ने ग्रामीणों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मताधिकार के लाभ बताए गए। ऋषि विश्नोई ने ग्रामीणो को अधिक से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अंत में मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला राजपूत कविता विश्नोई सहायिका गुलाब बाई प्रेमलता आशीष राजपूत राजकुमार राठौर प्रथा विश्नोई शिक्षकगण ग्रामीणजन उपस्थित थे ।