खिरकिया। आंबेडकर जयंती या भीम जयंती, डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। भीम आर्मी एकता संघठन ने थाना चौराहा पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। संगठन के सदस्यों ने बताया कि बाबा साहब के अनमोल वचनों पर चलना चाहिए उनके विचार यह थे कि बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए, जीवन लंबा होने की बजाये महान होना चाहिए, डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती आज, युवा के लिए प्रेरणा हैं। इस दोरान मंगलेश अंबेडकर साबिर मंसूरी आत्माराम खंडेल आकाश काडोले केवल खंडेल सुनील खंडेल दीपेंद्र पिपारदे सहित अन्य युवा मंगलेश अंबेडकर साबिर मंसूरी आत्माराम खंडेल आकाश काडोले केवल खंडेल सुनील खंडेल दीपेंद्र पिपारदे दीपक जाटव अरुण महोबिया कपिल सावनेर सहित अन्य युवा साथी मौजूद थे।