खिरकिया। शहर के स्थानीय पटेल कॉम्प्लेक्स के सामने शनिवार की शाम को करणी सेना परिवार के द्वारा राजकोट भाजपा प्रत्याशी पुरषोत्तम रुपाला का पुतला दहन किया गया।गुजरात के राजकोट संसदीय क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी पुरषोत्तम रुपाला के द्वारा राजपूत शासकों एवं क्षत्राणियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर कई राज्यों में क्षत्रिय समाज के द्वारा रुपाला का विरोध कर पुतला दहन किया जा रहा है। इसको लेकर राजपूत समाज की मांग है कि रुपाला की टिकट काटी जाए एवं पार्टी से निष्कासित किया जाए, इस तरह के बोल समाज बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा। खिरकिया में पुतला दहन के दौरान पुरषोत्तम रुपाला के विरोध में करणी सेना के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान बड़ी सँख्या में सामाजिक युवा मौजूद थे।