हरदा। विगत दिनों कलेक्टर आदित्य सिंह ने भूसा परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। गौ सेवक नारायण राजपूत गौशाला उत्थान संघ के जिला अध्यक्ष अनिल गीते ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों द्वारा जगह-जगह भूसे का ढेर लगाकर रखा गया है जिसे अन्य प्रदेशों में महंगे दामों पर बेचा जाएगा या तो फैक्ट्री में भेजा जायगा। ग्राम तजपुरा एवं गोंदागांव कला सोनखेड़ी में व्यापरियों द्वारा हजारों गाड़ी भूसा का स्टाक करके बड़े बड़े ढेर लगाकर रखा हुआ जबकि वर्तमान में गौशाला एवं ग्राम में गौपालकों के पास भूसा नहीं है जिससे पालको को गाय एवं अन्य पशुओं को रोड पर छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले से बाहर भूसा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है लेकिन कलेक्टर के आदेश की व्यापारी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।