खिरकिया । पूर्व पार्षद जगदीश धार्मिक के निज निवास पर रामसत्ता का आयोजन किया गया। आयोजन में हरदा जिले के विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने पहुचे जहाँ उनका फलो से तोलादान किया गया। जिसके बाद विधायक दोगने पूर्व पार्षद मुस्तकीम कुरेशी के निवास पर पहुंचकर ईद की मुबारकबाद देकर उनका जन्मदिन मनाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम कोठरी के 75 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुचकर उन्हे बधाई प्रेषित कर दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह चौहान दुर्गादास पाटिल असलम पठान सावन शर्मा विष्णु मोरी मंजीत बघेल शबीर अली नरेंद्र आठनेरे सोहेल ताज इमरान खान देवेंद्र राजपूत सहित अन्य कांगेसजन मौजूद थे ।