खिरकिया। माइक्रो विजन स्कूल बुरहानपुर में अध्ययन रत खिरकिया की 15 वर्षीय होनहार बेटी पलक पंकज जैन (कोटेचा) ने 9 वी कक्षा में 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में 9 वी कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर परिवार,समाज तथा खिरकिया नगर का नाम गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि पर सभी ने बधाई दी। बेटी की माता रक्षा एवं पिता पंकज जैन ने कहा बेटी पलक पढ़ाई के प्रति बहुत सजग जागरूक एवं गंभीर रहती है इस उपलब्धि का श्रेय पलक के पुरुषार्थ के साथ हमारी आस्था के केन्द्र आचार्य प्रवर रामलाल महाराज साहब एवं उपाध्याय प्रवर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से धार्मिक क्रिया कलापों को आत्मसात कर सकारत्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की दिशा मिली।साथ ही मधुर मुनीजी म.सा. जो की पलक के सांसारिक मामाजी म.सा. ने सदैव मोटिवेट करने बाला मार्गदर्शन ही हौसला अफजाई करता है।बेटी की इस उपलब्धि पर सभी ने बधाई प्रेषित कर हर्ष जताया।