खिरकिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी संजीव कुमार नागू ने वार्ड क्र. 01 से 05 तक के मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. को एवं नगर परिषद के कर्मचारी तथा नगर के लोगो के साथ वार्ड क्र. 01 से 05 में रैली निकालकर गांधी चौक में शपथ दिलाई गई तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। सीएमओ राकेश मिश्रा ने बताया की कल दिनांक 10.04.2024 दिन बुधवार को सायं 5.00 बजे अटल सरोवर तालाब पर नौका बिहार कर दीपदान किया जाएगा जिसमें नगर के सभी लोग आमंत्रित होकर राष्ट्रीय पर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनावे ।