खिरकिया किल्लौद । किल्लौद थाना क्षेत्र के भवरली गांव सोडिया बाबा नाम से प्रसिद्ध बेक वाटर मे सोमवार को नहाने गए दो लड़के की डूबने से मौत हो गई मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लड़कों को नदी से निकाला गया। जिसकी सूचना किल्लौद पुलिस को दी जिसकी पहचान कुणाल पिता दिलीप उम्र 17 वर्ष जाति मेहतर निवासी ग्राम गम्भीर, मुकेश पिता रमेश जाति मांग उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम गंभीर के रूप में हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि दोनों एक साथ स्नान करने नदी के गहरे पानी में चले गए थे। किल्लौद थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया मर्ग क्रमांक 4/24, 5/24 धारा 174 जाफौ फौजदारी का मामला कायम कर जांच मे लिया गया।