हरदा। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एसडीओपी राबर्ट गिरवाल के निर्देशन में सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम ने दिनांक 08.04.24 को मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची महुआ शराब की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति 55 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटित टीम व्दारा आज दिनांक 08/04/24 को अवैध शराब रैड मे मय शासकीय वाहन के रवाना हुआ था, दौराने रेड के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केवलारी में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे भारी मात्रा मे कच्ची शराब रखा हुआ है सूचना की तस्दीक पर आरोपी राजाराम पिता बुध्दू कलमे उम्र 39 साल जाति कोरकू निवासी केवलारी को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक की कुप्पी मे रखी कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब 20,20 एवं 15 लीटर कुल 55 लीटर कीमति 11,000 रूपये जप्त किए गए।
अहम भूमिका
थाना प्रभारी अमित भावसार, उनि हेमन्त पाण्डे, सउनि भगवानदास यादव, सउनि विक्रमसिह, सउनि कमलकिशोर मांझी, आर. 257 सुनिल, सैनिक 99 राजेश बिल्लौरे की अहम भूमिका रही।