खिरकिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण तत्काल लो.स्वा. विभाग प्रभारी के साथ सफाई वार्ड जमादारो की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर नगर की सफाई व्यवस्था को 5 दिवस में ठीक करने केनिर्देश दिए जिसके पालन में दिनांक 4 अप्रैल 2024 को वार्ड क्रमांक 1 एवं 6 तथा 11 में विशेष
सफाई कराकर कचरा तत्काल उठावाकर नगर के बाहर किया गया। एवं नालियों में रेशोलिक पाउडर काछिडकाव किया गया जिससे लोगो को मच्छरो में राहत प्राप्त हो साथ ही लो.स्वा. विभाग प्रभारी जयनारायण मीणा को फगिंग मशीन से धुंआ प्रतिदिन एक वार्ड में करने एवं नगर के सभी पेशाब घरो में पानी से धुलवाकर फिनाइल डालने के आदेश दिए गए। साथ ही स्वच्छता सुर्वेक्षण 2024 के नियमों का पालन करने तथा सिंगल युस प्लास्टिक का उपयोग करने वालो के विरुद्ध दण्डआत्मक कार्यवाही करने
के आदेश प्रदान किये। साथ ही मिश्रा ने नागरिको से अनुरोध किया है की घर दुकानों से
निकलने वाला कचरा रोड एवं नाली में ना डाले । नगर स्वच्छता में सहयोह करे ।