खिरकिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने पानी फिल्टर प्लांट तथा बिलिचिंग पावडर एवं एलम के स्टाक का निरीक्षण किया स्टॉक पंजी देख फिल्टर प्लांट की सफाई सफाई के लिए सिद्धार्थ सोनी उपयंत्री को आदेशित किया तथा नाप के अनुसार एलम पावडर विलिचिंग डालने के आदेश दिए साथ ही फील्टर प्लांट पर बाहारी व्यक्ति ना मिले पानी की शुद्धता का विशेष ध्यान रखे इस इंकटेबल भवरली का भी निरीक्षण किया जो नदी में पानी की कमी के पूर्व पुरानी रेल्वे लाईन पुल के नीचे मोटर डालने आदेशित किया गया ।